Sherfane Rutherford wins IPL and PSL Trophy within a week for Mumbai and Karachi| Oneindia Sports

2020-11-18 79

The 22-year-old cricketer Sherfane Rutherford was a part of Rohit Sharma-led Mumbai Indians but did not feature in a single IPL game in UAE. He flew from UAE to Karachi to be a part of PSL franchise Karachi Kings. Within a week, Sherfane Rutherford lifted Two trophies, as Karachi Kings defeated lahore Qalanders in PSL Final. Sherfane Rutherford won IPL trophy on 10th of November and PSL Trophy on 17th Of November.

कई ऐसे खिलाड़ी हैं. जिन्हें एक आईपीएल ट्रॉफी तक नसीब नहीं हुई है. उदाहरण के लिए एबी डिविलियर्स और विराट कोहली. एक बार भी खिताब नहीं जीत सके हैं. 13 साल से कोहली और एबी डिविलियर्स बिना आईपीएल खिताब जीते ही खेल रहे हैं. ये बदकिस्मती है. और कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं. जिन्हें आईपीएल में एक भी मैच किसी टीम की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला. बेंच पर बैठे रहे. पर टीम खिताब जीत गयी. तो बिना खेले भी ट्रॉफी जीतने वाले खिलाडियों की लम्बी लिस्ट है. एक नाम उसमें से शेरफेन रदरफोर्ड का है. विंडीज के 22 साल के खिलाड़ी हैं. और मुंबई इंडियंस की टीम में हैं.


#SherfaneRutherford #IPL PSL